पोस्ट ऑफिस कर्मियों पर पार्सल की डिलीवरी न करने का आरोप

काठगोदाम पोस्ट ऑफिस में एक हफ्ते पहले काठगोदाम निवासी तनुजा जोशी का पार्सल आया था। पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों ने यह पार्सल अब तक डिलीवर नहीं किया है। शुक्रवार को पार्सल लेने पहुंची तनुजा को डाकघर के बंद होने का समय बताकर लौटा दिया गया। उन्होेंने इसकी शिकायत डाक विभाग के उच्चाधिकारियों से की है।


तनुजा ने बताया कि लॉकडाउन से पहले ही उनका पार्सल डाकघर में आ गया था लेकिन उन्हें नहीं दिया गया। लॉकडाउन होने के बाद ऑफिस के कर्मचारी ने उन्हें खुद ही पार्सल ले जाने को कहा। जब वह पहुंची तो उन्हें ऑफिस बंद होने की बात कहकर खाली हाथ लौटा दिया।
उन्होंने उच्चाधिकारियों से पार्सल दिलाने को कहा है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में सहायक डाक अधीक्षक जेएस बोरा का कहना है कि पार्सल के बारे में पोस्टमास्टर से जानकारी ली गई है और जल्द उन्हें पार्सल डिलीवर करने को कहा है।