अगर आपका पालतू जानवर बीमार हो गया है और लॉक डाउन के कारण आप उसे लेकर डॉक्टर के पास नहीं पहुंच पा रहे हैं तो घबराइए मत। पशु चिकित्सक डॉ. कीर्ति पंत घर बैठे आपके जानवर का इलाज करेंगी। साथ ही उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर वारिड अबाउट यूअर पैट हेल्थ इन लॉकडाउन के नाम से मुहिम शुरू की है।
हल्द्वानी के शीशमहल निवासी डॉ. कीर्ति पंत अल्मोड़ा में तैनात हैं और उनके पति कौशल तिवारी लालकुआं एसबीआई में तैनात हैं। डॉ. पंत ने बताया कि डॉ. होने के नाते उनके मन में पालतू जानवरों का घर बैठे निशुल्क इलाज करने का विचार आया। इसके लिए उन्होंने केके पैट कंसलटेंसी के नाम से एक व्हाटसएप एकाउंट बनाया है।
इसमें जाने के लिए आपको मोबाइल नंबर 7820022554 पर हाई लिखकर भेजना है। इसके बाद आपके पास इसी अकाउंट पर आपके पालतू जानवर की डिटेल मांगी जाएगी, जिसमें आपको जानवर की प्रजाति, उम्र, वजन, लिंग और बीमारी लिख कर भेजनी है। आपको इलाज संबंधी निशुल्क सलाह दी जाएगी।
कौशल तिवारी और डॉ. कीर्ति ने कारोबार डाट कॉम के नाम से भी एक वेबसाइट तैयार की है। इसकी मदद से आप घर बैठे किसी भी सामान को सिर्फ बेच या खरीद सकते हैं और इसमें अपनी डिमांड पोस्ट करने का आपको कोई शुल्क भी नहीं देना है।
हल्द्वानी के शीशमहल निवासी डॉ. कीर्ति पंत अल्मोड़ा में तैनात हैं और उनके पति कौशल तिवारी लालकुआं एसबीआई में तैनात हैं। डॉ. पंत ने बताया कि डॉ. होने के नाते उनके मन में पालतू जानवरों का घर बैठे निशुल्क इलाज करने का विचार आया। इसके लिए उन्होंने केके पैट कंसलटेंसी के नाम से एक व्हाटसएप एकाउंट बनाया है।
इसमें जाने के लिए आपको मोबाइल नंबर 7820022554 पर हाई लिखकर भेजना है। इसके बाद आपके पास इसी अकाउंट पर आपके पालतू जानवर की डिटेल मांगी जाएगी, जिसमें आपको जानवर की प्रजाति, उम्र, वजन, लिंग और बीमारी लिख कर भेजनी है। आपको इलाज संबंधी निशुल्क सलाह दी जाएगी।
कौशल तिवारी और डॉ. कीर्ति ने कारोबार डाट कॉम के नाम से भी एक वेबसाइट तैयार की है। इसकी मदद से आप घर बैठे किसी भी सामान को सिर्फ बेच या खरीद सकते हैं और इसमें अपनी डिमांड पोस्ट करने का आपको कोई शुल्क भी नहीं देना है।