एडवाइजरी के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें अधिकारी : यशपाल

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए नामित कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने जिले के सभी प्रशासनिक, स्वास्थ्य तथा पुलिस महकमे के अधिकारियों से कहा है कि संक्रमण की रोकथाम के लिए एडवाइजरी के अनुसार सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुये त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कन्ट्रोल रूम के माध्यम से जो भी सूचनाएं प्राप्त हो रही है उन पर त्वरित कार्यवाही करें। आर्य ने कहा बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हो और दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों को क्वारंटीन किया जाए। खाद्यान, राशन, दवा, गैस वितरण स्थलों पर सोशल डिस्टेन्स बनाई जाए। सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिदिन सफाई एवं सीनेटाइजेसन की भी व्यवस्था की जाए ताकि संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोका जा सके। उन्होने कहा कि कोरोना संकट के दौरान प्रदेश में जरूरतमंदो के लिए राशन की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। जिले के सुदरवर्ती एवं दुर्गम क्षेत्रों में आगामी तीन माह का एडवांस राशन भेजा जा रहा है। कहा कि गरीबों के लिए सरकार मुफ्त राशन उपलब्ध कराएगी। कोरोना संकट के दौरान सरकार पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। मंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सुशीला तिवारी चिकित्सालय में आइसोलेसन वार्ड के साथ लगभग 50 आईसीयू भी स्थापित किये गये हैं। मोतीनगर में 100 बैड का कोरेनटाइन सेन्टर भी स्थापित कर दिया गया है। आर्य ने लोगों से अपील की है कि लाकडाउन अवधि में घर पर ही रहें अनाश्यक बाहर न निकलें। अनिवार्य रूप से मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा दिन में कई बार हैंडवाॅस से हाथ धोएं।