Coronavirus: बाहरी राज्यों से उत्तराखंड वापस आ रहे लोग 14 दिन के एकांतवास में रहेंगे
बाहरी राज्यों से घर वापसी कर रहे लोगों को 14 दिन के एकांतवास में रखा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र में आने से पहले कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करेगी। क्वारंटाइन के दौरान उन पर पूरी निगरानी रखी जाएगी।
 

प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि दूसरे राज्यों में काम कर रहे उत्तराखंड के लोग घर वापसी कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश में आने से पहले सभी के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। एहतियात के तौर पर उन्हें घर में ही 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा। विभाग की टीम भी ऐसे लोगों पर नियमित रूप से निगरानी रखेगी।

संक्रमण रोकने को 27 हजार कर्मचारियों को ट्रेनिंग
कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के 27 हजार कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है। 1311 डॉक्टरों , 862 स्टाफ नर्से सिर्फ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का काम करेंगे।


कोरोना वायरस के संकट में बड़ी राहत देगा केंद्र का पैकेज: स्पीकर



विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार के घोषित पैकेज आम जनमानस के लिए निश्चित रूप से कारगर साबित होगा । उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे आम जनमानस के लिए राहत वरदान साबित होगी l केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए 1 लाख 70 हजार करोड रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा कर ऐतिहासिक पहल की है।

कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए 20 लाख कोरोना योद्धाओं के लिए 50 - 50 लाख ₹ का बीमा सराहनीय पहल है । इसके साथ ही गरीब परिवारों के लिए तीन महीने तक पांच पांचकिलो राशन एवं एक किलो दाल निशुल्क दिए जाने से आम जनमानस को राहत पहुंचेगी। उन्होंने कोरोना वायरस की महामारी से बचाने के लिए केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के प्रति अपना आभार प्रकट किया l