आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत मिलने के आसार हैं. आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में दिल्ली की कमान फिर से अरविंद केजरीवाल के हाथों में जाती दिख रही है. आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीट मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी के खाते में 2-11 सीट आ सकती हैं. वहीं कांग्रेस का खाता भी खुलता नजर नहीं आ रहा है.
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया ने सर्वे के दौरान लोगों से दिल्ली चुनाव से जुड़े मुद्दों पर सवाल किए. जब सैंपल में लोगों से पूछा गया कि मतदान करते समय उनके लिए सबसे अहम मुद्दा क्या था तो करीब 37 फीसदी लोगों ने विकास का नाम लिया. वहीं 17 प्रतिशत लोगों के लिए महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा थी. बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए 14 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. 6 प्रतिशत लोगों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा रहा. सैंपल में बातचीत के दौरान 3 प्रतिशत लोग ऐसे रहे, जिन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कारण वोट किया. वहीं 3 प्रतिशत लोगों ने राज्य सरकार के काम के आधार पर मतदान डाला.